दिल्ली-एनसीआर में आज बारिश, इन राज्यों में ओले गिरने की आशंका, जानें उत्तर भारत के मौसम का अपडेट
India Weather: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अगले कुछ दिन देश के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना जतायी है.राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) समेत देशभर के कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है. पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) और चक्रवात के चलते दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश समेत ओले गिरते दिखे. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) ने देश के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना जतायी है. दिल्ली में आज बारिश होने की संभावना है जिसको लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है. तापमान पर नजर डालें तो आज अधिकतम तापमान 21 डिग्री तक जा सकता है तो वहीं न्यूनतम तापमान 17 डिग्री तक रह सकता है. दिल्ली में कल (21 मार्च) को भी तापमान कुछ इसी प्रकार बना रहेगा साथ ही बारिश भी होने की पूरी संभावना बनी हुई है. उत्तर प्रदेश के इन हिस्सों में ओले गिरने की संभावना... वहीं, उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर से लेकर, बाराबंकी, रायबरेली, आगरा, अंबेडकरनगर, गोड़ा, बांदा, एटा, फतेहपुर, कौशांबी,...